टिहरी, सितम्बर 7 -- रविवार को पूर्ण चन्द्र ग्रहण को देखते सिद्धपीठ चंद्रवदनी सहित भगवान रघुनाथ मन्दिर के कपाट दोपहर को सूतक काल शुरू होते ही बंद कर दिये गए। पूर्ण चंद्र ग्रहण शुरू होने से 9घण्टे पहले शास्त्र अनुसार मन्दिरों में पूजा अर्चना स्पर्श नि षेध कर दिया गया। भगवान रघुनाथ मन्दिर करीब 16 घण्टे बाद सोमवार सुबह 5 बजे भक्तों के दर्शन हेतु खोला जायेगा। पुजारी समीर पंचपुरी ने बताया की भगवान् को दोपहर में सूतक से पूर्व भोग लगाकर उनका श्रृंगार उताराकर शयन आरती की गयी। सोमवार सुबह 4 बजे शुद्धिकरण व अभिषेक के बाद ही सामान्य लोग भगवान का दर्शन पूजन कर सकेंगे। वहीं सिद्धपीठ चंद्रवदनी में सूतक काल से पूर्व शिला यंत्रों की पूजा कर उन्हें ढक दिया गया व मन्दिर के कपाट बन्द कर दिये गए। मुख्य पुजारी शिव प्रसाद भट्ट व सहायक चंडीप्रसाद भट्ट ने बताया क...