बांका, जून 3 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। पटना में आगामी आठ जून को अखिल भारतीय सूढी (वैश्य) संगठन के बैनर तले आयोजित सूढी अधिकार सम्मेलन की सफलता के लिए अमरपुर में बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के जिला संयोजक राजेश कुमार साहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा, उप मुख्य पार्षद आशा देवी, वार्ड पार्षद शंकर महतो, प्रदीप साह, पंकज दास, पंकज महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने राज्य सरकार से सूढी जाति को अतिपिछड़ा में शामिल करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान बीजेपी एवं जदयू सरकार से यह मांग इसलिए कर रहे हैं कि इस जाति के 99 प्रतिशत लोग दशकों से एनडीए के पक्ष में ही वोट कर रहे हैं। वैश्य की 56 उप-जातियों में से दो उपजाति कलवार जायसवाल एवं सूढी को छोड़ कर सभी उपजाति को अतिपिछड़ा य...