पूर्णिया, मई 28 -- कसबा एक संवाददाता। सूड़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर आगामी 8 जून को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित अधिकार सम्मेलन में भाग लेने को लेकर अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन पूर्णिया प्रमंडल की बैठक हुई। अध्यक्षता सर्जन डॉ. ए के गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. राम प्रकाश महतो, प्रमंडलीय संयोजक अमित पूर्वे, जिला संयोजक अरुण मांझी तथा जिला सह संयोजक सुभाष कुमार शामिल हुए। बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित वैश्य सूड़ी समाज के लोगों के साथ विचार-विमर्श हुआ। वहीं संगठन के उद्देश्य तथा आगामी कार्यक्रम के पृष्ठभूमि पर बिंदुबार चर्चा किए गए। पूर्व एमएलसी ने आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में भाग लेने का आह्वान कि...