रामगढ़, जनवरी 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बलकुदरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित बाबा होटल में सूड़ी समाज की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता दीपक साहू और संचालन संजय प्रसाद व अजय साहू ने संयुक्त रूप से किया। इसमें बलकुदरा, कुरसे, देवरिया, भुरकुंडा, सौंदा, बरकाकाना, कुरकुट्टा, पतरातू सहित आसपास के क्षेत्रों से सूड़ी समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग काफी संख्या में शामिल हुए। बैठक में समाज की एकजुटता को और मजबूत करने के उद्देश्य से पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समाज के लिए सूड़ी भवन निर्माण, समाज में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष सम्मान करने और नौकरी में चयनित समाज के महिला-पुरूषों को सम्मानित करने सहित कई एजेंडो पर चर्चा हुई। आगे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी को सूड़ी समाज का पारिव...