नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली के कपल ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उनका भारतीय पहनावा देख रेस्टोरेंट में उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया। वहीं उनके सामने जो लोग कम कपड़े पहन कर आए थे, उन्हें अंदर जाने दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दिल्ली के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने भी वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है। ये अस्वीकार्य है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया था कि सीएम रेखा गुप्ता ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं विवाद बढ़ने के बाद रेस्टोरेंट ने माफी मांग ली है। कपिल मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम रेखा गुप्ता के आदेश पर अधिकारियों ने रेस्टोरेंट के मालिक से बात की और उ...