नई दिल्ली, मई 15 -- ज्यादातर इंडियन लेडीज सूट पहनना प्रिफर करती हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं और देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इसलिए डेली वियर में तो खासतौर से ज्यादातर महिलाएं अपने लिए कॉटन के सूट ही स्टिच कराती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में नए सूट शामिल करने की सोच रही हैं, तो फिर क्यों ना उनके लुक के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट किया जाए। यहां हम आपके लिए लेटेस्ट ट्रेंडी नेकलाइन और स्लीव्स के डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपके सिंपल से सूट को भी एकदम स्टाइलिश बना देंगे।स्लीव्स और नेकलाइन पर कराएं नेट का वर्क अपने सूट को डिजाइनर लुक देने के लिए आप मैचिंग नेट का फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह से स्लीव्स और नेकलाइन के लिए नेट का यूज किया जा सकता है। बैलून स्लीव्स आजकल वैसे भी काफी ट्रेंड में...