नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- विंटर्स में स्टाइलिश दिखना थोड़ा सा चैलेंजिंग होता है। स्वेटर्स में आपके सुंदर-सुंदर आउटफिट तो कवर हो जाते हैं और फिर अगर स्वेटर भी ठीक ना हो, तो पूरा लुक खराब हो जाता है। खैर, अगर अपने देसी आउटफिट यानी सूट की बात करें तो ज्यादातर महिलाएं इसके साथ कार्डिगन वियर करती हैं। सूट के साथ कार्डिगन ही अच्छा लगता है लेकिन इसे स्टाइल करने का तरीका भी जानना जरूरी है। अगर आप वही सिंपल तरीके से कार्डिगन पहन लेती हैं, तो खुद ही नोटिस करेंगी कि लुक काफी बेसिक और बोरिंग लगता है। साथ ही इसमें बॉडी भी कई बार ज्यादा हेवी और हाइट शॉर्ट लेने लगती है। तो चलिए आज जानते हैं कि सूट के साथ कार्डिगन को स्टाइल कैसे करें, ताकि आप स्टाइलिश भी लगें।हैक नंबर 1: वेस्ट को सिंच लुक दें सूट के ऊपर कार्डिगन पहनने के बाद आपने नोटिस किया होगा कि ओवरऑल ...