नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- सूट लुक तभी कंप्लीट होता है, जब साथ में एक दुपट्टा भी हो। दुप्पटा प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक देता है और देखने में भी बहुत सुंदर लगता है। वैसे दुपट्टा कैरी करने के भी कई स्टाइल होते हैं। हर लड़की अपने कंफर्ट के हिसाब से अलग-अलग तरीके से दुपट्टा कैरी करती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दुपट्टा कैरी करने का तरीका आपकी बॉडी शेप पर भी असर डालता है? जी हां, आप किस तरह दुपट्टा लेती हैं, उसका असर आपके फेस शेप और बॉडी के साइज पर भी नजर आता है। इसलिए अपने फीचर्स के हिसाब से आपको पता होना चाहिए कि आप पर कैसा स्टाइल सूट होता है। चलिए जानते हैं।गले में दुपट्टा डालना कुछ गर्ल्स अपना दुपट्टा गले में डालना पसंद करती हैं। ये पूरी तरह नेक से चिपक जाता है, जो देखने में काफी फैंसी लगता है। लेकिन ये स्टाइल आपके डबल चिन को हाइलाइट करता है। ऐ...