बदायूं, मार्च 14 -- ननिहाल में मेहमान बनकर आई युवती के सूटकेस से साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। गांव परौली निवासी नन्ही की शादी एक महीने पहले धर्मपुर के महावीर से हुई थी। वह मंगलवार शाम अपने मामा के गांव अतरपुरा आई थी। नन्ही ने बताया कि मामी ने उसे पड़ोसी के घर होली खेलने भेजा, और जब वह लौटी, तो सो गई। सुबह उसने देखा कि सूटकेस का लॉक टूटा था और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। घटना के बाद कहासुनी हुई और पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी मामी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...