सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- बैरगनिया। मुजफ्फरपुर की रूबी कुमारी साह की हत्या कर सुटकेश में शव को लावारिश छोड़ने मामले में नेपाल पुलिस ने सोमवार को ई- रिक्शा चालक राजकुमार मेहरा को पकड़ा है। इसके अलावा तीन और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रौतहट के माधवनारायन नगरपालिका वार्ड दो माधवपुर की मूल बाशिंदा रूबी कुमारी साह 26 की शादी पांच वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर के रक्सा टोला निवासी शिवसागर साह के साथ हुई थी। चार साल का उसका एक बेटा है। रूबी गौर नगरपालिका के माहदेवपट्टी में रहकर बेटे को पढ़ाती थी। आशंका है कि रूबी का अपने मायके के निवासी लक्ष्मण पासवान से नजदीकि थी। उसने गौर नगरपालिका वार्ड- पांच स्थित एक घर में डेरा ले रखा था। आशंका है कि उक्त डेरा में ही लक्ष्मण ने रूबी की हत्या की। शव को सुटकेश में रखकर शहर के कबीर चौक से एक ई...