फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की पुलिस साल-2022-23 और पिछले महीने गांव मवई की झाड़ियों में सूटकेस में बंद मिले सिर कटे शव की पहचान करने में जुटी है। अधिकारियों का दावा है कि फरीदाबाद समेत दिल्ली एनसीआर और देशभर की थानाओं में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि 24 नवंबर 2022 को सूरजकुंड-पाली रोड पर अरावली में सूटकेस में बंद एक सिर कटा शव मिला था। मिले शव के हिस्से को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस को जानकारी मिल की शव किसी युवक का है। शव का हिस्सा मिलने से तीन महीने पहले उसकी हत्या की गई थी। साथ ही शव के टुकड़े-टुकड़े करके फेंका गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। सूटकेस में मिले सिर कटे शव के हिस्से व उसके पास से मिले कपड़ों की पहचान के लिए पल...