बुलंदशहर, मई 25 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में ककोड़ रोड स्थित भोखेड़ा गांव में 9 मार्च को गेहूं के खेत में मिले सूटकेस में बंद युवती के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। घटना को 79दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस युवती की पहचान तक नहीं कर पाई है। ग्रामीणों द्वारा खेत में बंद सूटकेस मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें लगभग 25 वर्षीय युवती का शव मिला था। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने आसपास के जनपदों में सूचना भेजकर युवती की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।स्थानीय लोगों का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया। वहीं, मामले में ऑनर किलिंग की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कोतवाल अनिल शाही ने बताया कि...