नई दिल्ली, मार्च 10 -- होली का त्योहार इस साल 14 मार्च को मनाया जाएगा। रंगों का ये त्योहार खुशियों भरा होता है। ज्यादातर लोग इस दिन अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं और होली के रंग में रंगते हैं। इस त्योहार की एक खास बात ये भी है कि इस खास मौके पर तरह-तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं। जिन्हें बनाने के लिए महिलाएं महीनों पहले से जुट जाती हैं। इस दिन टेबल को सूखे नाश्ते के अलावा, मिठाई और पापड़ के साथ सजाया जाता है। अधिकतर महिलाएं चिप्स-पापड़ घर में बनाना पसंद करती हैं। आलू, चावल और साबूदाना के अलावा आप सूजी से भी टेस्टी और चटपटे पापड़ बनाकर तैयार कर सकती हैं। अगर आपके घर पर बहुत ज्यादा धूप नहीं आती है तब भी आप इन पापड़ों को बनाकर तैयार कर सकती हैं। देखिए, घर पर सूजी के पापड़ बनाने की आसान टिप्स-सही तरह से बनाएं घोल सूजी के पापड़ का घोल बनान...