नई दिल्ली, जनवरी 10 -- हर दिन घरवाले अलग-अलग तरह के ब्रेकफास्ट की डिमांड करते हैं। अब भागदौड़ भरी जिंदगी में रोज नये तरह का ब्रेकफास्ट बनाना तो हर किसी के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में आप एक इंग्रीडिएंट की मदद से कई तरह की डिशेज को बनाकर तैयार कर सकती हैं। जैसे सूजी के आटे को गूंथकर रख लें और उससे 3 अलग के तरह के फूड्स को बनाकर तैयार कर सकती हैं। जिसमे समय भी कम लगेगा और हर किसी को नये, टेस्टी फूड्स खाने का मौका भी मिलेगा। शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की ऐसी ही 3 डिशेज, जो केवल एक ही सूजी के गूंथे आटे से बनाकर तैयार की जा सकती है।सूजी का आटा कैसे गूंथेसूजी का आटा गूंथने के लिए सबसे पहले पैन में पानी को गर्म होने के लिए रख दें। 2 कप सूजी के लिए करीब 5 कप पानी रखेंगे।जब पानी उबलने लगे तो इसमे नमक, आधा चम्मच तेल और सूजी डालें।अब इस सूजी को कुक कर...