नई दिल्ली, जुलाई 23 -- सोशल मीडिया की सेंसेशन क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर अपने फैंस के बीच सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार उर्फी अपने किसी अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से नहीं बल्कि हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक फोटो के बाद चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को बताया कि कैसे लिप फिलर्स की वजह से उन्हें बहुत तकलीफ हुई और उनका पूरा चेहरा बिगड़ गया। आइए जानते हैं आखिर क्या होता है लिप फिलर ट्रीटमेंट और उससे जुड़े फायदे, नुकसान और कीमत।क्या होता है लिप फिलर ट्रीटमेंट? लिप फिलर एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट होता है, जिसका असर 6 महीने से 1 साल तक बना रहता है। इस ट्रीटमेंट के दौरान होंठों को मोटा, शेप्ड और आकर्षक दिखाने के लिए इंजेक्शन के जरिए हायलूरोनिक एसिड या अन्य जेल जैसे पदार्थ डाल...