प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए प्रपत्रों का वितरण अब तक चल रहा है। निर्वाचन कार्यालय का दावा है कि सभी बीएलओ को प्रपत्र दे दिए गए हैं, जिसमें कई मतदाता नहीं मिल रहे हैं। अब यह गायब मतदाता विभाग के लिए रहस्य बन गए हैं। इनकी सूची अलग की जा रही है, जिससे उनकी ठीक से तलाश हो, अगर वो जिले में हैं तो उनका कार्ड बने और अगर चले गए हैं तो उनका नाम काटा जाए। फिलहाल इस पर काम शुरू हो गया है। वर्तमान में जिले में लगभग 47 लाख मतदाता है। इनके प्रपत्र निर्वाचन आयोग ने भेजे थे, जिसे चार नवंबर से वितरित कराने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ जगह पर बीएलओ का कहना है कि अब तक उन्हें प्रपत्र नहीं मिला है, जबकि कार्यालय का दावा है कि प्रपत्र सभी जगह बांटे जा चुके हैं। बीएलओ ने जब घरों में संपर्क किया त...