देवरिया, नवम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में 3,95,926 डुप्लीकेट मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। 18 नवंबर तक के सत्यापन के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 1,27,283 मतदाताओं का वोटर वेरीफिकेशन हो चुका है। जिसमें सत्यापन के बाद मतदाता सूची से 21,627 डुप्लीकेट वोटरों का सूची से नाम डीलीट किया गया है। मतदाता सूची सत्यापन के दौरान ब्लाकवार मिले वोटर डीलिट के आंकड़े पर गौर करें तो भलुअनी ब्लॉक में 6342, देसही देवरिया में 714, सलेमपुर में 4068, रुद्रपुर में 513, तरकुलवा में 853, भाटपाररानी में 791, भटनी में 489, पथरदेवा में 2702, लार में 199, बैतालपुर में 1104, बनकटा में 566, रामपुर कारखाना 746, भागलपुर 413, गौरीबाजार 1105, बरहज में 647, देव...