आरा, नवम्बर 8 -- आरा, हिप्र.। सहायक बीएलओ की सूची में संशोधन को ले जारी पत्र में गड़बड़ी पर शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों का कहना है कि एक ही पत्रांक व दिनांक वाले पत्र में अलग-अलग नाम दर्ज है। पहले पत्र में तीसरे नंबर पर अगिआंव प्रखंड के उमवि भगवानपुर मतदान केंद्र पर सहायक बीएलओ के तौर पर मोनी कुमारी का नाम दर्ज है। वहीं एक ही पत्रांक से जारी दूसरे पत्र में तीसरे नंबर पर मोनी कुमारी के नाम पर अनु सिंह का नाम दर्ज है। शिक्षकों का कहना है कि प्रखंड प्रशासन की ओर से जारी संशोधन सूची में गड़बड़ी की गई है। इसका खामियाजा दूसरे शिक्षकों को भुगतना पड़ा। एक ही पत्रांक से जारी पहले पत्र में सात शिक्षकों का नाम दर्ज है तो उसी पत्रांक से जारी दूसरे पत्र में नौ शिक्षकों का नाम है, जबकि पहले पत्र वाले शिक्षक का नाम दूसरे पत्र में नहीं है।

हिंदी हिन्द...