गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के गांवों में मतदाता सूची में खामियां ही खामियां नजर आ रही हैं। तहसील के 359 गांवों में शायद ही कोई गांव जहां मतदाता सूची को लेकर शिकायत नहीं मिल रही हो। सहजनवा, पाली और पिपरौली ब्लाक के गांवों में अब तक दो दर्जन से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। इसमें सबसे अधिक आरोप बीएलओ पर लगाए जा रहे है। आरोप लग रहे है कि बूथ लेबल अफसर ने नए मतदाताओं का नाम नहीं बढ़ाया और मृतकों के नाम भी नहीं काटे, जिससे सूची में केवल कमियां दिख रही हैं। सहजनवा तहसील में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची जारी होते ही शिकायतें शुरू हो गईं हैं। पाली ब्लाक के भुआ शहीद व मइला में जिम्मेदारों ने ना तो नए नामों को जोड़े और ना ही मृतकों के नाम को ही मतदाता सूची से हटाया गया है। पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत भुआ शहीद व मइला मे...