कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश दोपहर बाद क्षेत्रीय दफ्तर जाकर मतदाता पुनरीक्षण के वॉर रूम के जिम्मेदारों संग बैठक की। शिव प्रकाश ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में एक भी फर्जी अपात्र मतदाता सूची में न रहे और न कोई पात्र छूटे। इसके लिए हर बूथ पर एक-एक प्रवासी को जिम्मेदारी सौंपी। इसके परिप्रेक्ष्य में हारी सीट सीसामऊ, आर्यनगर औऱ छावनी में विशेष टीम लगाने के निर्देश दिए। दिल्ली जाते समय सेंट्रल स्टेशन पर कुलियों से संवाद किया। कहा कि हर एक अपना गणना प्रपत्र जरूर भर दे तो बड़ी संख्या में कुलियों ने बताया कि भरने के साथ ही बीएलओ को जमा भी कर चुके हैं। शिवप्रकाश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के उपरांत बूथ सम...