धनबाद, मई 20 -- धनबाद। सूची में नाम होने के बाद भी अबुआ आवास नहीं दिया जा रहा है। ऐसा आरोप गोविंदपुर की रहने वाली गुलाबजान बीबी ने लगाई है। उन्होंने मामले की शिकायत डीसी माधवी मिश्रा तथा डीडीसी सादात अनवर से की है। डीडीडी की ओर से शिकायत पर संज्ञान लिया गया है। जिला ग्रामीण विकास शाखा की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पत्र लिखकर मामले की जांच कर नियमानुसार आवाश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। क्या है मामला गोविंदपुर प्रखंड के नगरकियारी गांव की रहने वाली गुलाबजान बीबी पति जलील शाह ने डीसी तथा डीडीसी को आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि उनके नाम (गुलाबजान बीबी) से अबुआ आवास का आवंटन किया गया है। स्वीक=त सूची मे नाम 10वें नंबर पर है। इससे नीचे क्रमसंख्या वालों को अबुआ आवास का आवंटन कर दिया गया है लेकिन मेरे नाम पर विचार नहीं किय...