फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर के विशेष अभियान के अंतिम दिन जनपद के बूथों पर बीएलओ ने बैठकर गणना प्रपत्र जमा किए और डिजिटाइजेशन किया। कई केंद्रों पर ऐसे तमाम मतदाता थे जिनके वर्ष 2003 की सूची में नाम खोजने में िदक्कतें हुई । कई मतदाताओं ने पहला कालम ही भरकर बीएलओ को थमा दिया। शहर के कई बूथों पर वर्ष 2003 की सूची में नाम देखने को मतदाता जुटे दिखायी दिये। जनपद में अभी तक गणना प्रपत्र कलेक्शन का काम काफी धीमे है। क्योंकि तमात तरह की त्रुटियां दिक्कतें पैदा कर रही हैं। एप पर फोटो भी तकनीकी दिक्कतों के चलते अपलोड नही हो रहे हैं। एसआईआर पर आयोग की ओर से खासा फोकस किया गया है और इसके लिए एक समय सीमा भी निश्चित कर दी गयी है।यही वजह है कि आयोग ने मतदाताओं के सहयोग को दो दिन का विशेष अभियान दिवस चलाया। रविवार को विशेष...