उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों के 2501 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में बीएलओ द्वारा अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान मृत, शिफ्टेड, डुप्लीकेट व अनुपस्थित मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों, बूथ लेवल एजेन्ट एवं मतदाताओं से अपील की है कि वे सूची में दर्ज मतदाताओं का सत्यापन कर लें। किसी मतदाता का नाम सूची में होने या उसके संबंध में कोई विपरीत तथ्य हों तो संबंधित बीएलओं/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स...