फतेहपुर, अगस्त 3 -- फतेहपुर। आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दावें आपत्तियों का समय भी समाप्त हो चुका है। दावें आपत्तियों के निस्तारण करने में विभाग जुटा है। इसके बाद ही परिसीमन की तस्वीर साफ हो पाएगी। छह अगस्त से दस अगस्त के बीच में अंतिम सूची का प्रकाशन किए जाने की सम्भावना है। आगामी वर्ष में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नगर निकायों के सृजन से प्रभावित हुई ग्राम पंचायत पर आंशिक परिसीमन का आदेश हुआ था। 18 जुलाई से जनसंख्या निर्धारण से शुरुआत होने के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डो की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। जिसमें 30 हजार से कम जनसंख्या होने पर वार्ड नंबर 40 कारीकॉन धाता को खत्म कर दिया गया था। इसके साथ ही वार्डो के क्रमांकों में फेरबदल किया गया है। बीडीसी के 37 वार्ड...