छपरा, अगस्त 6 -- मतदाता सूची को लेकर डीडीसी ने बीएलओ संग की बैठक मशरक। एक संवाददाता बनियापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मशरक प्रखंड में एसआईआर में लगी टीम को दावा आपत्ति व मतदाताओं से प्राप्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त सारण यतेन्द्र पाल ने समीक्षात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश े। बुधवार को मशरक प्रखंड कार्यालय अवस्थित सभागार में स्थानीय अधिकारी , पर्यवेक्षक एवम बीएलओ के साथ उप विकास आयुक्त ने लंबी बैठक की । हालांकि बैठक में सुपरवाइजर एवम बीएलओ द्वारा बताया गया कि एक अगस्त को मतदाता सूची प्रकाशन के बाद स्थानीय सभी राजनीतिक दल को अपने बूथ लेबल कार्यकर्ताओं से किसी का नाम छूटने या गलत नाम जुड़ने को लेकर दावा आपत्ति देने का आग्रह किया गया किंतु पांच अगस्त बुधवार तक किसी राजनीतिक दल ने सक्र...