गाजीपुर, अगस्त 29 -- जमानियां। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर गुरुवार को तहसील मुख्यालय सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त कर नाम जोड़ने, संशोधन करें। मतदाता सूची में सुधार का लाभ सभी को मिले। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वे प्रत्येक घर तक पहुंचें और मतदाता सूची में सुधार विलोपन या नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को गंभीरता से लें। बैठक में मौजूद सभी बीएलओ कर्मियों से कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक अभियान चलाने पर भी जोर दिया। आज से शुरू होगा श्रीमद् भागवत कथा नन्दगंज। नैसारे स्थित हनुमान मंदिर में 29 अगस्त से 4 सितम्बर 2025 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन श्री चित्रकूट धाम के सुप्रसिद्ध आचार्य ब्रज किशोर दास महाराज करेंगे। कथा ...