प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज। जिले में लगभग 82 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। जिन लोगों का नाम मृत हो चुके मतदाताओं या हटाई गई सूची में है, उनकी सूची बूथों पर लगाई जा रही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि लोग अपना नाम देख लें अगर किसी का नाम हटा है और वो उसी जगह पर है तो अपने बीएलओ, एआरओ, ईआरओ या जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर आपत्ति दे सकते हैं। यह बात ध्यान रखें कि एसआईआर पंचायत चुनाव के लिए नहीं है। उसकी सूची अलग से तैयार होती है। इसलिए एसआईआर की प्रक्रिया को पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से जोड़कर न देखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...