संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरित की जाएगी। जिले में इस वत्तिीय वर्ष 1485 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की जा चुकी है। इस महीने में सौ पोटली वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह पोटली स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से वितिरत की जाती है। क्षय रोग की बीमारी को गरीबें की बीमारी मानी जाती है। टीबी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को दवाओं के साथ साथ पौष्टिक भोजन की जरूरत होती होती है। मरीजों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के लिए समाज में सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाता है। जिले में अब तक एक हजार 485 मरीजों पोषण पोटली वितरित की जा चुकी है। इन मरीजों को बीमारी समाप्त होने तक हर माह पोषण पोटली वितरित की जाएगी। इस माह में सौ क्षयरोगियों को और पोषण पोटली वितरित किए जाने का लक्ष्य तय किया ग...