पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया। सोमवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत वार्ड 42 अवस्थित मध्य विद्यालय में एक जन संवाद कार्यक्रम किया गया, जिसमें मेयर विभा कुमारी, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड संख्या 42 के प्रतिनिधि चंदन भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यासागर, नगर प्रबंधक पवन कुमार पवन, निगम के प्रधान सहायक उमेश यादव के अलावा वार्ड 44 के वार्ड प्रतिनिधि मनोज शाह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, वार्ड 43 के वार्ड प्रतिनिधि शंकर यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताते हुए समस्या निवारण के लिए आवेदन भी दिया। वार्ड में इंदिरा आवास, कबीर अंत्येष्टि योजना, भूमिहीन जनों का भूमि आवंटन, वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग एवं गली चौराहे पर लाइट की भी मांग रखी गई। जन समस्याओं को...