बदायूं, सितम्बर 24 -- मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 114 बिल्सी के बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को निर्वाचक नामावली से संबंधित विधिक प्रावधानों, ईआरओ नेट, आईटी की विधिक गतिविधियों, उनके दायित्व एवं कर्तव्य, बीएलओ ऐप के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्य करेगें। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जिनके नाम अथवा पिता के नाम में विशिष्ट चिन्ह बना हों, फोटो आपत्तिजनक, अस्पष्ट हो एवं जिनका जेंडर गलत अंकित हो गया, जिनके मकान संख्या मतदाता सूची में गलत दर्ज हो गये हो उन सभी मतदाताओं के फार्म-8 भरकर संशोधन किया जायेगा एवं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में डबल अंकित है तो उनका फार्म-7 भरकर अपमार्जित किया जायेगा। जिनकी आयु एक जनवरी 2025...