लखनऊ, अक्टूबर 31 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की सह प्रोफेसर डा. अंजलि गुलाटी और रीता अवस्थी ने राष्ट्रीय महत्व के चुनिंदा भारतीय संस्थानों के पुस्तकालयों में सूचना साक्षरता पहल विषय पर अध्ययन किया है। अध्ययन के पहले चरण में 51 पुस्तकालयों (23 आईआईटी , 21 आईआईएम और 7 आईआईएसईआर पर आधारित संरचित सर्वेक्षण किया गया। निष्कर्षों से पता चला कि सूचना साक्षरता कार्यक्रम प्रभावी हैं, फिर भी उन्हें कम भागीदारी, सीमित विशेषज्ञता, और मानकीकृत नीति के अभाव जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अध्ययन ने सिफारिश की है कि सूचना साक्षरता को 2-3 क्रेडिट पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया जाए और इसे सभी शैक्षणिक स्तरों पर अनिवार्य बनाया जाए, ताकि विद्यार्थियों की सूचना-संबंधी दक्षता और अनुसंधान कौशल को स...