गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजराठ में शिक्षकों के लिए सूचना व संचार प्रौद्योगिकी पर महत्वपूर्ण पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाना और उन्हें डिजिटल शिक्षण विधियों में दक्ष करना था। प्रशिक्षण का संचालन राजकीय मध्य विद्यालय करकोमा के आइसीटी इंस्ट्रक्टर सह प्रशिक्षक संजीव कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह पहल राज्य योजनांतर्गत ज्ञानोदय योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। योजना का मुख्य लक्ष्य विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास की स्थापना और उनके प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करना है। शिक्षकों को विशेष रूप से इन आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास का सही उपयोग करने, डिजिटल संसाधनों को शिक्षण प्...