अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सूचना विभाग में तैनात एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी को शनिवार की देर रात अकबरपुर कोतवाली के एक सिपाही ने पीट दिया। आरोप है कि सिपाही अय्याशी में लिप्त है। इसी का विरोध जब सूचना विभाग का कर्मचारी कर रहा था तो वह सिपाही को नागंवार लगा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सूचना विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारी पुष्पेंद्र शर्मा शनिवार को ऑफिस से जब टांडा रोड रगड़गंज पर स्थित किराए के घर लौटा तो वहां पर अकबरपुर कोतवाली का एक सिपाही कुछ लोगों के साथ अय्याशी में लिप्त था। परिवार रहने का हवाला देकर पुष्पेंद्र शर्मा ने विरोध ...