बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- सूचना मिलने के 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचना होगा डायल 112 टीम को समय पर नहीं पहुंचने वाली टीम पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई सर्दी मौसम में सभी टीमों को पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत एसपी ने कहा, निरीक्षण में गायब मिलने पर होगी कार्रवाई फोटो 03 शेखपुरा 01 - अपने कार्यालय में बुधवार को डायल 112 की टीमों के साथ बैठक करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 टीम को 13 से 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर रिस्पांश करना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित टीम पर कार्रवाई होगी। यह चेतावनी एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को अपने कार्यालय में डायल 112 की टीम के साथ समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सभी टीमों को सूचना मिलने पर 13 से 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर...