चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा। पुराने समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में अभिभाजित बिहार के समय के अनुपयोगी ध्वनि उपकरण, मशीन उपकरण से संबंधित विभिन्न कलाकृतियां को तैयार कर उसका प्रदर्शनी लगाई गई। सुबह 11 से शाम 6 बजे तक आम लोगों इसका अवलोकन कर सकते हैं। आज़ादी के पूर्व से भी अनुपयोगी रेडियो, चोंगा, एमप्लीफायर, मिक्सर मशीन, बैटरी चार्जर, वीसीआर, रॉड, चैन, चम्मच, माइक स्टैंड, टाईपराइटर, स्पीकर, यूपीएस, स्टेबलाइजर, प्रोजेक्टर, स्पीकर बॉक्स, चोंगा हैंगर, टेप रिकॉर्डर सहित अन्य सामग्रियों से तैयार कलाकृतियों का रखा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...