हाजीपुर, जुलाई 15 -- गोरौल,संवाद सूत्र सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मन्टू पटेल सोमवार की देर शाम पीरापुर मथुरा गांव में मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। मंत्री ने परिजनों से कहा कि हत्या में शामिल कोई भी हो उसे बक्सा नहीं जाएगा। हर हाल में उसकी गिरफ्तारी होगी और कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। मंत्री ने मृतका के पिता बिरचन्द्र सिंह, मां गीता देवी से भेंट की और पूरे परिवार को सुरक्षा दिलाने और न्याय दिलाने की बात कही। ज्ञातव्य हो कि गुरुवार को अपहृत छात्रा का शव पीरापुर मथुरा गांव के खेत में गड़ा मिला था। परिजनों का कहना था कि वह 27 मई को अपने चचेरे भाई के साथ लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर गयी थी और इसी दौरान वह अपने भाई को बताई कि सड़क के उस पार से फोटो कॉपी कराकर लाता हूं। तब घर चलेंगे और वह फोटो क...