अलीगढ़, नवम्बर 8 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के शाहजमाल में शुक्रवार सुबह बाइक सवार पीआरवी पुलिसकर्मियों के साथ दो युवकों ने अभद्रता और हाथापाई कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया है। कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहजमाल निवासी जफरुद्दीन पुत्र सुलेमान ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कॉल कर सूचना दी थी कि उसका बेटा घर में मारपीट कर रहा है। सूचना बाइक पीआरवी 4151 पर कांस्टेबल उस्मान अंसारी और होमगार्ड जयप्रकाश मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी लेनी शुरू ही की थी कि शिकायतकर्ता के दोनों बेटे आरिफ और आतिफ गाली-गलौज करने लगे। पुलिस के विरोध जताने पर दोनों भाई भड़क गए और हाथापाई करते हुए पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर दी। मामले की सूचना तत्काल थाना रोरावर को दी गई। जिसके बाद पुल...