बांका, जून 9 -- मुक्ति निकेतन एवं प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से नाबालिग बच्ची की शादी रुकी कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के एक गांव में रविवार को एक नाबालिग बच्ची की शादी को मुक्ति निकेतन संस्था एवं प्रशासनिक अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से रोका गया। जानकारी के अनुसार संस्था को गुप्त सूचना मिली कि गांव में एक नाबालिग बच्ची की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और रविवार को उसकी शादी संपन्न होने वाली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुक्ति निकेतन की बाल विवाह निरोधक टीम ने तुरंत बीडीओ सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी को सूचित किया। सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम एवं बाल विवाह टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और बच्ची के घर जाकर विस्तृत जांच की। जांच के दौरान पुष्टि हुई कि लड़की की उम्र कानूनी विवाह की उम्र से कम है। ऐसे ...