फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर,संवाददाता। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट परिसर से भागे सजायाफ्ता रामभरोसे की तलाश में पुलिस टीमें गांव-गांव दौड़ रही हैं। लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। रविवार को मलवां और सहिली में रामभरोसे के देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीमें पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। पांच टीमें रामभरोसे की तलाश में खाक छान रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। हर दिन बीतने के साथ ही रामभरोसे पुलिस की गिरफ्त से और दूर होता चला जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर को शहर के शांतिनगर निवासी 60 वर्षीय रामभरोसे को उसकी पत्नी और चार बेटियों के एक साथ आत्महत्या कर लेने के मामले में एसीजेएम कोर्ट नंबर दो में फैसला सुनाया गया था। जिसमें उसे पांच वर्ष की कैद व 23 हजार रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया था। सजा सुनते ही रामभरोसे कोर्ट से...