मऊ, मई 22 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासनी एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह रायपुर पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। जो कहीं भागने की फिराक में था। जबकि किशोरी को पुलिस ने 17 मई को ही बरामद कर लिया था। किशोरी की मां ने थाने में आरोपी शैलेन्द्र कुमार के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाई थी कि विगत 14 मई की शाम उसकी किशोरी पुत्री बहलाकर फुसलाकर शादी करने की नियत से कहीं भगा ले गया है। इस सम्बंध में पुलिस आरोपी के विरुद्ध के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...