देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मांगी गई सूचना का जवाब न देने वाले संस्कृत विद्यालय के छ: प्रधानाचार्यों का जुलाई से वेतन रोक दिया गया है। एक व्यक्ति द्वारा आरटीआई लगाकर जिले के सभी संस्कृत विद्यालयों के मान्यता व भवन से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। जिसका जवाब इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने नहीं दिया है। जिले देसही देवरिया विकास खण्ड के पिपरा दौला कदम निवासी एक व्यक्ति ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जिले के सभी संस्कृत विद्यालयों के मान्यता व भवन की जानकारी समेत चार बिन्दुओं पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सूचना मांगी थी। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जिले के सभी संस्कृत विद्यालयों को पत्र जारी कर सूचना का जवाब मांगा गया था, जिसमें जिले के छ: विद्यालयों को छोड़कर सभी ...