पीलीभीत, मई 25 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा नेशनल क्वालिटी एसयोरैंस (एनक्यूएएस) की प्रगति समेत मातृ मृत्यु आदि की समीक्षा की। कहा गया कि समस्त मातृ मृत्यु को रिपोर्ट किया जाए। अगर कोई गभर्वती (15 से 49 वर्ष) गर्भावस्था के दौरान व प्रसव के 42 दिन के अन्दर मृत्यु होती है तो 104 टोल फ्री नंबर के माध्यम से मातृ मृत्यु की सूचना दी जा सकती है। नियमानुसार सूचना प्रदाता को उसके खाते में एक हजार रुपये हस्तांतरित करने का प्रावधान है। इसका प्रचार प्रसार किया जाए। जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एफआरयू कार्यक्रम की समीक्षा भी की। ब्लॉक स्तरीय फर्स्ट रेफरल यूनिट्स यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर, बरखेड़ा, अमरिया एवं प...