हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र सुशासन सरकार की पुलिस से न्याय मिलना अब मुश्किल जान पड़ता है। चोरी की घटना के आवेदन देने पर बिदुपुर थाने की पुलिस सनहा करके मामले को इन दिनों टरका रहे है और फरियादी हलकान रहते है। बिदुपुर थाने के रजासन गांव में बीते 18 दिसम्बर की रात एक पति पत्नी रिश्तेदारी में भोज खाने गए थे 21 दिसम्बर को वापस लौटे तो देखे कि उनके घर के मेन गेट का ताला कटा हुआ है। घर में समान सब बिखरा हुआ है, घर का गोदरेज खुला हुआ है। और उसमें रखे हुए 30 हजार नकद एवं सोने के नथिया, कान का बाली, मंगटीका, सिकड़ी तथा चांदी का पायल जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये हैं, चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित ने फ़ौरन पुलिस डायल 112 को सूचित किया। पुलिस की डायल 112 आकर चोरी की घटना की छानबीन भी की। बीते 22 दिसम्बर को मामले में दीक्षा कुमारी, पति कुंदन...