लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। थाना भीरा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास एक मृत गोवंश तीन दिनों तक सड़क किनारे पड़ा रहा, लेकिन संबंधित विभागों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। प्रशासनिक लापरवाही से व्यथित स्थानीय लोगों और भारतीय बजरंग दल ने अधिकारियों के गैर-जिम्मेदार रवैये पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बताते हैं कि गोवंश की मृत्यु की सूचना भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी ने 4 दिसंबर को ब्लॉक बिजुआ के अधिकारियों को दूरभाष पर दी थी। इसके बावजूद तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थिति बिगड़ने पर पलिया विधानसभा के भारतीय बजरंग दल महामंत्री सुमित कुमार ने घटना की जानकारी जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता को दी। जिला अध्यक्ष ने एसडीएम पलिया को बताया। पर हुआ कुछ नहीं। बिजुआ बीडीओ का फोन बंद मिला। इसके बाद भारतीय बजरंग दल की टीम थाना भीरा पह...