गोरखपुर, जुलाई 17 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में बुधवार की रात में फोरलेन पर खड़ी इंजन खराब बस के पीछे एनएचआई विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने सोनबरसा चौकी के पुलिस के सूचना देने के बाद भी रेपर (सेफ्टी ब्रेकर) नही रखा। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है। बुधवार की रात में सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर एक उत्तरप्रदेश राज्य परिवहन निगम की इंजन खराब बस फोरलेन पर खड़ी थी। जिससे कभी भी कोई वाहन खड़ी बस के पीछे टकरा सकता है और बड़ा दुर्घटना हो सकता था। जिसे देखकर सोनबरसा चौकी के वरिष्ठ आरक्षी अम्ब्रेश प्रताप सिंह ने खराब बस को फोरलेन पर से हटाने और बस के पीछे रेपर (सेफ्टी ब्रेकर ) लगाने के लिए एनएचआई पेट्रोलिंग इंचार्ज को फोन कर सूचना दिया। लेकिन सूचना देने के दो घंटे बाद भी खराब बस के पीछे एनएचआई पेट्रोलिंग टीम ने...