अररिया, जनवरी 25 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत बनने से पहले बरबन्ना पंचायत की मुखिया, पंसस, व जिप सदस्य रह चुकी रानीगंज नगर पंचायत निवासी पूनम पासवान ने नपं में चल रही कई विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने के साथ साथ सूचना के अधिकार से आधी अधूरी जानकारी देने का आरोप लगाया है। पूनम पासवान ने बताया कि हमने नपं अधिकारियों से सूचना के अधिकार के तहत नियमानुसार साफ सफाई में कुल लगे कुल मजदूरों की वेतन से लेकर उनकी संख्या, नियुक्ति, आदि की जानकारी मांगी थी, जो आधी अधूरी उपलब्ध कराई गयी। इसके साथ ही स्वागत गेट की लागत राशि 33 लाख रुपये से भी अधिक है। जो वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के कई वार्डो में सफाई कर्मी न के बराबर जाते है। केवल कागज पर सफाई का काम हो रहा है। पूनम पासवान...