चमोली, अक्टूबर 10 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में शुक्रवार को सूचना का अधिकार विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक में बताया गया कि किस प्रकार नागरिक इस अधिकार का प्रयोग कर विभिन्न विभागों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा शासन-प्रशासन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित कर सकते हैं। नुक्कड़ नाटक में सोनाली बिष्ट, शालिनी मनराल, सुप्रिया, दीप्ति, पूजा, रोहित सोनियाल, भावना, संध्या, मेघा ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. मानवीरेंद्र कंडारी, डॉ. चंद्रावती, डॉ. नेहा तिवारी, स्वाति सुंदरियाल, डॉ. मदनलाल शर्मा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...