एटा, जून 12 -- मिरहची नगर पंचायत कार्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचनाओं का महीना बीत जाने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर नाराज हुए सभासदों ने नगर पंचायत कर्मियों पर सूचना का अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत मिरहची के वार्ड संख्या 12 की सभासद कुसुमलता, वार्ड पांव 05 की सभासद रोशनी खान, वार्ड 11 के सभासद विजय सिंह मौर्य एवं वार्ड 09 के सभासद विनोद कुमार यादव आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते 14 मई को नगर पंचायत संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यों को लेकर सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत नगर पंचायत मिरहची से सूचनायें मांगी गई थी। एक माह बीत जाने के बाद भी कोई सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई है। हमारी सभासदों से वार्ता हो गई हैं, गुरुवार को सभासद हमसे मिलेगे, जो भी सूचनाएं मांगी गई हैं संभवत...