गुमला, अक्टूबर 13 -- गुमला। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के 20 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को जिले के आरटीआई और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में केक काटकर, मिठाइयां बांटकर और कार्यशाला आयोजित कर सूचनाधिकार दिवस मनाया। भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पंडा ने कहा कि यह कानून नागरिकों को सशक्त बनाता है और शासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है। कार्यकर्ताओं ने राज्य में सूचना आयोग के निष्क्रिय रहने और जन सूचना अधिकारियों द्वारा सूचना आपूर्ति में लापरवाही पर चिंता जताई। वक्ताओं ने सरकार से राज्य सूचना आयुक्तों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की। कार्यक्रम में बनु बाबु, सुनील दास, दिलीप साहू, तारसियूस एक्का, नारायण भगत, सुनील वर्मा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...