पटना, जनवरी 27 -- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के गीत नाट्य शाखा के दिवंगत कलाकार स्वर्गीय सीमा वर्मा को विभाग की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभाग आते समय सड़क दुर्घटना में सीमा वर्मा की मौत हो गई थी। दरअसल, 25 व 26 जनवरी को राजकीय अवकाश की वजह से कार्यालय बंद था। ऐसे में 27 जनवरी को कार्यालय खुलने पर विभाग की ओर से स्व. सीमा वर्मा को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...